कोलकाता। शाहीन शाह अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने शानदार अर्धशतकीय पारी से वापसी की, जिससे पाकिस्तान ने मंगलवार को विश्व कप मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर बाहर कर दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने की हल्की उम्मीद जीवंत रखी। शाहीन (9-1-23-3) की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को 45.1 ओवर में महज 204 रन के स्कोर पर समेट दिया। पाकिस्तान ने जमां की 74 गेंद में 7 छक्के और तीन चौके जड़ 81 रन और अब्दुल्लाह शफीक की 69 गेंद में 68 रन (9चौके, 2 छक्के) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 32.3 ओवर में तीन विकेट पर 205 रन बनाकर जीत हासिल की। इस जीत से अंक तालिका में पाकिस्तान 5वें स्थान पर पहुंच गया है। उसके 7 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं। वहीं, बांग्लादेश के 7 मैचों में 1 जीत के साथ तालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गया है।