भोपाल। मप्र में शुक्रवार को हिंसा और गोलीबारी की कुछ घटनाओं के बीच 74 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। मतदान के एक दिन पहले रात में छतरपुर जिले के राजनगर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा पर जानलेवा हमला हुआ। उन्हें बचाने आए उनके साथी और ड्राइवर सलमान खान पर 20-25 बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद उसे गाड़ियों से कुचल दिया गया। उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 20 लोगों पर हत्या एवं हत्या के प्रयास का नामजद केस दर्ज किया गया है। वहीं, मेहगांव में मतदान के बीच भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला पथराव और फायरिंग में घायल हो गए। इस दौरान वोट डालने जा रहे कृष्णा भदौरिया गोली लगने से जख्मी हुए हैं। दिमनी विधानसभा में भी मारपीट और पथराव की घटनाएं सामने आई हैं। प्रदेश में कई जगह मारपीट और झड़प की घटनाएं हुई। हिंसा के 23 मामले सामने आए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पत्रकारों को बताया कि 74 फीसदी मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि शाजापुर जिले में वोटिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा 72.02 रहा। आगर मालवा में 83.31 और नीमच में 81.95 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं भोपाल, अलीराजपुर और ग्वालियर जिले में सबसे कम वोटिंग हुई है।