कोलकाता।ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल के रोमांचक संघर्षपूर्ण मुकाबले में अंतिम ओवरों में दोनों ओर के गेंदबाजों की लड़ाई में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया रविवार को फाइनल में भारत से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया ने आठवीं बार विश्वकप के फाइनल में प्रवेश किया है और पांच बार की चैम्पियन रह चुकी है। हालांकि आज यहां खेले गये मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने आखिर तक लड़ाई कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए उन्हें एक-एक रन के लिए मजबूर कर दिया और ऑस्ट्रेलिया के पिछल्लू गेंदबाज बल्लेबाजों ने 47.2 ओवर में 215 रन बनाकर टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी।