चीन में फैला बुखार धीरे-धीरे अब दुनिया के लिए चिंता का सबब बन गया है। भारत भी सक्रिय हो गया है. इसी कड़ी में अब केंद्र सरकार ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। असल में स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से वायरल बुखार और सांस से जुड़ी बीमारियों पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि सभी तरह के बुखार की मॉनिटरिंग करें। बच्चों और किशोरों में बुखार के मामलों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।