भोपाल। बालाघाट जिले में डाक मतपत्र के लिफाफों को स्ट्रॉन्ग रूम से निकालने और उसे विधानसभावार अलग-अलग करने के मामले में पोस्टल बैलेट के नोडल अफसर और लालबर्रा के तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेरी को निलंबित कर दिया गया है। आयोग ने तहसीलदार की प्रक्रियात्मक गलती पाई है। डाक मतपत्र की दो दिसंबर को छंटाई करनी थी, लेकिन तहसीलदार ने इस प्रक्रिया को 27 नवंबर को ही कर दिया। इस मामले में कांग्रेस ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को ज्ञापन देते हुए कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि डाक मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ की गई।