रतलाम। पीएम नरेंद्र मोदी ने मप्र में विस चुनाव से पहले शनिवार को कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को नाम लिए बिना उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच अभी दिख रहा घमासान तो सिर्फ ट्रेलर है। दोनों की लड़ाई सिर्फ इस बात की है कि किस का बेटा मप्र कांग्रेस पर कब्जा करेगा। कांग्रेस केवल परिवारवाद का परचम लहरा सकती है। मोदी रतलाम, धार और उज्जैन की नौ विस क्षेत्रों के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे थे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उपस्थित थे। मोदी रविवार को सिवनी और खंडवा में जनसभा करेंगे।