इंदौर। इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर्स ने मरीज के दिल में लिवर के जरिए पेस मेकर लगाकर सफल सर्जरी की है। आमतौर पर पेस मेकर कंधे के ऊपर लगाया जाता है, लेकिन इसे लिवर में लगाकर तारों को हार्ट से जोड़ा गया है। यह अपनी तरह का प्रदेश का पहला और भारत का तीसरा मामला है। एसएस हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट क्लीनिकल हेड डॉ. एडी भटनागर बताया कि रिसर्च के बाद यह सर्जरी है। उन्होंने बताया कि धार निवासी 65 वर्षीय महिला के हार्ट में काफी ब्लॉकेज थे, केवल 25 फीसदी ही वर्क कर रहा था, अगर समय पर पेस मेकर नहीं लगाया जाता तो महिला की जान जा सकती थी। महिला ने अहमदाबाद के निजी अस्पताल में गर्दन के नीचे पेस मेकर लगवाया गया था, दो सप्ताह बाद इंफेक्शन से वहां से हटाकर दूसरी तरफ लगाया गया, लेकिन एक माह बाद इंफेक्शन की वजह से वहां से इसे निकाल दिया गया।