बेंगलुरू। पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज फखर जमान (नाबाद 126 रन) के तूफानी शतक की बदौलत शनिवार को बारिश से प्रभावित विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति (डीएलएस) से 21 रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल उम्मीद कायम रखी। न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद रचिन रविंद्र (108 रन) के शतक और कप्तान केन विलियमसन (95 रन) के अर्धशतक से छह विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को बार-बार हुई बारिश के कारण 41 ओवर में 342 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन फिर बारिश आ गई। तब तक पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर 200 रन बना लिए थे। उसके लिए तब जमान 126 रन (81 गेंद, 11 छक्के, 8 चौके) और कप्तान बाबर आजम नाबाद 66 रन (63 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान डीएलएस स्कोर के हिसाब से 21 रन से आगे चल रहा था, जिससे उसने दो जरूरी अंक हासिल किए। 25.3 ओवर में न्यूजीलैंड ने 179 रन बनाए थे। पाकिस्तान के अब आठ मैचों में आठ अंक हो गए हैं जो न्यूजीलैंड के बराबर हैं।