नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श के खिलाफ अलीगढ़ के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है मार्श के ट्रॉफी पर पैर रखने वाली फोटो देखने के बाद एक्टिविस्ट नाराज हुए और उन्होंने थाने में शिकायत दी। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने शिकायत में कहा कि उन्होंने इंटरनेट पर एक फोटो देखी, जिसमें मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखा था। उनके मुताबिक, इस तस्वीर से 140 करोड़ भारतीयों के सम्मान को ठेस पहुंची है, इसलिए उन्होंने थाना देहली गेट पर इस मामले में तहरीर दी। देव ने कहा कि पहले तो मार्श के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और दूसरा उसके भारत खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए।