तेल अवीव। इजराइल और हमास के बीच शुक्रवार से चार दिन का संघर्षविराम शुरू हुआ। इसके तहत हमास ने 25 बंधकों को रिहा किया, जिनमें इजराइल के 13 और थाईलैंड के 12 नागरिक हैं। बंधकों का पहला ग्रुप मेडिकल जांच के लिए पहले रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के स्टाफ के पास पहुंचा। यहां से इन्हें एंबुलेंस में दक्षिण गाजा से रफा क्रॉसिंग के जरिए इजराइल में दाखिल कराया गया। यहां बंधकों के परिजन मौजूद थे, जिनके चेहरों पर खुशी थी।