कोलकाता। भारत और द. अफ्रीका के बीच रविवार को वनडे विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली का रविवार को ही जन्मदिन भी है। विराट से सभी को शतक की उम्मीद है। यदि विराट शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वे सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी कर लेंगे। भारत और द. अफ्रीका इस विश्व कप की अंक तालिका में क्रमश: पहले व दूसरे नंबर पर हैं। भारत सभी सात मैच जीत चुका है। वहीं, द. अफ्रीका पहला मैच हारने के बाद से लगातार बड़ी जीत दर्ज करती आ रही है। अब दोनों टीमों में जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है। पंड्या बाहर : आॅलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है।