सिलक्यारा/देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के लिए मंगलवार की अलसुबह उम्मीद की किरण लेकर आई। सुबह 3:52 बजे एंडोस्कोपिक कैमरे की मदद से फंसे हुए मजदूरों की स्थिति देखी गई। उनसे वॉकी- टॉकी से बात भी की गई। एनएचआईडीसीएल के डायरेक्टर महमूद अहमद ने इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही यह उम्मीद भी बलवती हो गई है कि मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। विशेषज्ञ इस पर काम कर रहे हैं।