दमोह। दमोह जिले के देहात थाना के अथाई गांव में मंगलवार की शाम पुलिस की बीडीएस टीम ने अवैध पटाखा फैक्ट्री से जब्त किए पटाखों और सामग्री को नष्ट किया। धमाका इतना तेज था कि पूरा क्षेत्र दहल गया और लोगों को लगा जैसे भूकंप का झटका हो। चारों ओर आग ही आग दिखाई देने लगी और धुएं के बादल बन गए। दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बड़े पुल पर जो अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, वहां से पटाखों और अन्य सामग्री को जब्त किया गया था। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। जब्त सामग्री को अथाई गांव की पहाड़ी के नजदीक न्यायालय के निर्देशानुसार नष्ट किया गया।