टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में 44 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार के बाद भारतीय टीम ने लगातार दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को धोकर फैंस को मुस्कुराने का मौका दिया है, जिससे कुछ टीस भी कम हुई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 235 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 236 रनों का टारगेट रखा। टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों में 58 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। ईशान किशन ने 32 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। अंत में रिंकू सिंह ने 9 गेंदों पर 31 रन ठोक डाले। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथल एलिस ने चार ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 191 रन ही बना पाई. सूर्या ब्रिगेड ने 44 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया।