खान यूनिस। हमास और इजराइल के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम के दौरान चल रही अदला-बदली के तहत दूसरे बैच में इजराइल के 42 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के बदले में हमास 14 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। मिस्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस समझौते के तहत इजराइली जेलों में बंद 42 फिलिस्तीनियों को भी रिहा किया जा रहा है, जिनमें 18 महिलाएं और 24 लड़के शामिल हैं। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मध्यस्थ मिस्र और कतर ने इजराइल को हमास द्वारा दिए गए उन बंधकों की एक सूची दी है जिन्हें रिहा किया जाना है। संघर्ष विराम के पहले दिन शुक्रवार को 63 कैदियों और बंधकों को रिहा किया गया था। आगामी अदला-बदली में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लगभग 240 बंधकों में से 24 को कल रिहा करने के बाद हुई है। इजराइल ने 39 फिलिस्तीनियों को जेल से रिहा कर दिया है। गाजा में मुक्त कराए गए लोगों में 13 इजराइली, 10 थाई नागरिक और फिलीपींस का एक नागरिक था। हमास ने संघर्ष विराम के दौरान 50 बंधकों को छोड़ने का वादा किया है इजराइल 150 बंधकों को रिहा करेगा। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने रिहा किये जाने वाले बंधकों की सूची जारी की है।