न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में सोमवार को भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ खालिस्तान समर्थकों ने धक्का-मुक्की है। तरनजीत संधू न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड गुरुद्वारे में गुरु नानक जयंती पर पहुंचे थे। गुरुद्वारे में खालिस्तानियों ने उन पर आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया। इस दौरान एक खालिस्तानी कह रहा था- तुमने पन्नू को मरवाने की साजिश रची।घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तरनजीत सिंह संधू शांत दिखाई दे रहे हैं। गुरुद्वारे में मौजूद कुछ लोग खालिस्तान समर्थकों को पीछे की तरफ हटाते भी दिख रहे हैं। गुरुद्वारे में खालिस्तानियों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी की। राजदूत संधू जब जाने लगे तो तो एक प्रदर्शनकारी ने वहां खालिस्तानी झंडा लहराया। हालांकि संधू शांत ही रहे।