न्यूयॉर्क। अमेरिका में माता-पिता की सहमति के बिना 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का डेटा एकत्र करने के मामले में अमेरिका के 33 राज्यों के अटॉर्नी जनरलों के समूह ने संघीय अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि मेटा इंक 2019 से ही 13 साल से कम उम्र के बच्चों के डेटा को गुपचुप तरीके से एकत्र करता आ रहा था। इस दौरान उसने करीब 11 लाख बच्चों के स्थान, ईमेल, चैट, स्निपेट्स, फोटो व अन्य जानकारियां एकत्र कीं और उसे बाजार के हिसाब से लाभ के रूप में इस्तेमाल किया। मेटा ने गोपनीयता कानून का उल्लंघन किया है और यह बड़े संघीय अपराध की श्रेणी में आता है।