नई दिल्ली। डीपफेक को लेकर सरकार सचेत हो गई है। इससे पीड़ित लोग अब सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा सकेंगे। सरकार इन पीड़ितों की मदद करने के लिए एक प्लेटफॉर्म डेवलप करेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ मीटिंग के बाद आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यह जानकारी दी। मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि मिनिस्ट्री आॅफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक प्लेटफॉर्म डेवलप करेगी। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों द्वारा आईटी नियमों के उल्लंघन के बारे में सूचित कर सकेंगे। एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि डीपफेक वीडियो की रोकने के लिए सरकार रेगुलेशन लाने की तैयारी कर रही है।