नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाले ताज होटल से डेटा लीक का मामला सामने आया है। डेटा लीक में करीब 15 लाख लोगों की पर्सनल जानकारी लीक की गई हैं। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक अटैकर डैनी कुकीज हैं। हैकर्स ने खुलासा किया है कि लीक हुई डेटा साल 2014-2020 के बीच की है। Dnacookies नाम के हैकर ग्रुप से धमकी देने वाले एक स्कैमर ने पूरे डेटासेट के लिए 5,000 डॉलर (4.16 लाख रुपए) की मांग की है, जिसमें एड्रेस, सब्सक्रिप्शन आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी शामिल हैं। Dnacookies द्वारा ताज होटल समूह के जिस ग्राहक डेटा का उल्लंघन किया गया, वह 2014 से 2020 तक का है। धमकी देने वाले ने यह भी दावा किया कि कस्टमर्स डेटा का खुलासा अब तक किसी को नहीं किया गया है।