जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लद्दाख की महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा है कि उनका सामूहिक प्रयासों ने लद्दाखी पश्मीना को सफलता की नई उंचाईयों तक पहुंचा दिया है।रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 107वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख के पशमीना से जुड़ी महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के देश, विदेश के बाजारों तक पहुंचने को सराहनीय बताया। इसके साथ प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में युवाओं को छऊ नृत्य सिखाने की कार्यशाला के साथ प्रदेश के कठुआ में बसोहली उत्सव में कला, लोक नृत्य व पारंपरिक राम लीला के आयोजन का भी जिक्र किया।