नई दिल्ली। चीन में बच्चों रहस्यमयी निमोनिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंतित भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि चीन में एच9एन2 के मामलों और बच्चों में तेजी से फैल रही सांस की बीमारी पर बारीकी से नजर रख रहा है। चीन में सामने आ रहे एवियन इन्μलूएंजा के मामलों के साथसाथ फैल रही सांस की बीमारी का भारत में कम खतरा है। भारत किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार है। दावा किया गया है कि पुराने कोविड से मिलता जुलता यह वायरस है।