मुंबई। विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित होने से बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 83.23 पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से रुपये की गिरावट पर कुछ हद तक अंकुश लग गया।