भोपाल। मध्यप्रदेश में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुक्रवार को सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा और पांच करोड़ साठ लाख से अधिक मतदाता 2533 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए हैं। मतदान राज्य के लगभग 64 हजार 626 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे प्रारंभ होगा, जो शाम छह बजे तक चलेगा।