जयपुर। पिछले कुछ सालों में जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा पहली बार हुआ, जब एक ही दिन में 10 फ्लाइट के पायलटों ने विमान को छोड़ दिया और फ्लाइट उड़ाने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि एविएशन विभाग के रूल यानी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के तहत पायलटों ने ये निर्णय लिया। 10 μलाइटों में से अभी भी 8 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर ही खड़ी हैं, जबकि दो μलाइटें अपने गंतव्य की ओर रवाना की गर्इं। बता दें, ये सभी फ्लाइट बुधवार रात घने कोहरे के चलते जयपुर डायवर्ट हुई थीं। इनमें इंडिगो की दो, एयर इंडिया की 5, विस्तारा की एक और अलायंस एयर की दो फ्लाइट में FDTL हुआ, जिससे 1,600 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
घने कोहरे के कारण जयपुर किया गया था डायवर्ट
दिल्ली में बुधवार रात घने कोहरे के चलते दृश्यता में सुधार नहीं हुआ तो फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया। जयपुर लैंड होने के बाद पायलटों ने अपने-अपने ड्यूटी टाइम के हिसाब से अपने ड्यूटी आॅवर्स पूरे होने पर रात में ही विमान छोड़ दिए। बता दें, जब भी दिल्ली में मौसम संबंधी कोई परेशानी होती है तो दिल्ली के सबसे नजदीक पड़ने वाले जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान भेज दिए जाते हैं।