नई दिल्ली। भारत में लंबे समय बाद कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 148 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद अस्पताल में इलाजरत रोगियों की संख्या बढ़ कर 808 हो गई है, जो चिंताजनक है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4 करोड़ 50 लाख 2 हजार 889 है। जबकि मृतकों की तादाद 5 लाख 33 हजार 306 है।