धारावी पुनर्विकास परियोजना पर बड़ी बहस छिड़ी हुई है।  ये प्रोजेक्ट अडाणी समूह के जिम्मे है।  धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड (डीआरपीपीएल) के विरोध में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने आवाज बुलंद कर दी है।  शिवसेना उद्धव गुट का आरोप है कि महाराष्ट्र सरकार, अडाणी समूह को सपोर्ट कर रही है।  जिसके बाद डीआरपीपीएल ने बयान जारी कर कहा है कि यह डील महाविकास अघाड़ी सरकार (एमवीए) के दौरान ही हो गई थी। धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड (डीआरपीपीएल) ने शनिवार को कहा कि उसे धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना पिछली कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन की महाविकास अघाड़ी सरकार (एमवीए) ने निष्पक्ष और खुली अंतरराष्ट्रीय बोली के माध्यम से दी थी। अडाणी की डीआरपीपीएल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दायित्वों और प्रोत्साहनों सहित वित्तीय स्थितियों के बारे में सभी बोलीदाताओं को पता था और बोली पाने वाले के लिए इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ।