सूर्य का रहस्य खंगालने 15 लाख किलोमीटर के सफर पर निकले आदित्य एल1 ने अंतरिक्ष से सूर्य की रंग बिरंगी तस्वीरें भेजी हैं। ‘आदित्य’ में लगे सोलर अल्ट्रावायलट इमेजिंग टेलीस्कोप (एसयूआइटी) पेलोड ने पराबैंगनी तरंगदैर्ध्य में सूर्य की पूर्ण-डिस्क तस्वीरों को खींच कर कीर्तिमान रचा है।
सूर्य की पूर्ण-डिस्क तस्वीरों को खींचने में पहली बार मिली सफलता
एसयूआइटी ने 200-400 एनएम तरंगदैर्ध्य रेंज में पहली बार सूर्य की पूर्ण-डिस्क तस्वीरों को खींचने में सफलता हासिल की है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार एसयूआइटी ने विभिन्न फिल्टरों का उपयोग करके इस तरंग दैर्ध्य में सूर्य के फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर की तस्वीरें खींचीं।