भोपाल। शहर में धीरे-धीरे कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को शहर में कोरोना के पांच नए मरीज सामने आए। शहर में करीब दो साल बाद एक दिन में कोरोना के पांच मरीज मिले हैं। इससे पहले दिसंबर 2021 में कोरोना के पांच मरीज सामने आए थे। अब तक राजधानी में कोरोना के आठ एक्टिव मरीज है। दो मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक जो मरीज मिले है, उन्हें कोविशील्ड वेक्सिन के दो डोज लगे हैं। सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ओपीडी में आने वाले सर्दी- खांसी के मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। कोरोना का यह वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है। देश में कोरोना के 702 नए मामले : देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए हैं, 6 लोगों की मौत भी हुई है। इसका इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़ कर 4,097 हो गई।