आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में आलिया के काम को भी काफी सराहा गया था। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह फिल्म आलिया के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। आलिया भट्ट की यह फिल्म अब ओटीटी पर छा जाने के लिए तैयार है। सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है।