सेंचुरियन। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर इतिहास रचना चाहती है. अब तक टीम इंडिया को कोई भी कप्तान साउथ अफ्रीका में इस फॉर्मेट में सीरीज नहीं जिता पाया है। रोहित शर्मा के लिए चुनौती थोड़ी और मुश्किल हो गई है क्योंकि साउथ अफ्रीका के 2 खतरनाक गेंदबाज ने वापसी कर ली है। टीम में वापसी कर रहे कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी के नेट अभ्यास शुरू करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कोनराड ने उम्मीद जताई कि भारत अपने टेस्ट अभियान के ‘फाइनल फ्रंटियर’ को जीतने में नाकाम रहेगा रबाडा को एड़ी में चोट के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से आराम दिया गया था। एनगिडी टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले बाएं टखने में चोट के कारण बाहर हो गए थे। रबाडा और एनगिडी शनिवार दोपहर को सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर टीम के नेट सेशन में दमखम के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे।