मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव और सरकार के गठन के बाद पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर हटाने को लेकर खूब हंगामा किया दूसरी ओर भाजपा ने भी कांग्रेस को जवाब देने की तैयारी कर ली है। आगे की रणनीति के लिए बुधवार को भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया देर शाम तक चली भाजपा विधायक दल की बैठक में सदन में विपक्ष के अटैक को फेस करने पर रणनीति बनी इसके अलावा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुरू हुई भाजपा की विकसित भारत यात्रा को लेकर तीन माह की रणनीति बनाई गई. भाजपा विधायक शरद कोल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर विधायकों जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा को लेकर भी रणनीति बनी है।