गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। डंपर और बस की टक्कर के बाद बस में आग लग गई और कई यात्री जल गए। 13 लोगों की जलने से मौत हो गई। बुरी तरह झुलसे 17 लोगों को अस्पताल भर्ती किया गया है। आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
गुना से आरोन जा रही थी बस: कलेक्टर तरुण राठी ने बताया कि बस गुना से आरोन जा रही थी। डंपर से टकराने के बाद बस में आग लग गई। मौके पर काफी लोग जमा हो गए। सड़क पर जाम लग गया। पुलिसकर्मी इसे ठीक कराते नजर आए।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। ेसाथ ही जिला प्रशासन को मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होेंने निर्देश दिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।