ओटावा। कनाडा में पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो सरकार ने बड़ा झटका दिया है। फैसले के अनुसार अब अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को मजबूत फाइनेंशियल बैकग्राउंड दिखाना होगा। कनाडा के आप्रवासन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री मार्क मिलर ने इस बदलाव का ऐलान किया है। नया फैसला 1 जनवरी 2024 से लागू होगा। अब नए बदलाव के तहत, छात्रों को रहने और पढ़ाई की पूरी लागत के आधे हिस्से का इंतजाम पेपर्स में दिखाना होगा। जबकि पहले ये रकम छात्रों की पढ़ाई के स्तर के आधार पर तय होती थी। उदाहरण के लिए, ग्रेजुएशन के छात्रों को सालाना 10,000 डॉलर का इंतजाम करना होता था, लेकिन नए नियमों के तहत अब छात्रों को सालाना 15,000 डॉलर का इंतजाम करना होगा। इस बदलाव का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अंतर्राष्ट्रीय छात्र कनाडा में अपने दम पर कोर्स पूरा करने में सक्षम हों।