भोपाल। गुना में बस हादसे के मामले में 24 घंटे के अंदर कलेक्टर और एसपी के साथ ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एवं प्रमुख सचिव परिवहन को हटा दिया गया। वहीं आरटीओ और नगर पालिका अधिकारी सस्पेंड कर दिए गए। प्रदेश में किसी सीएम द्वारा इस तरह के मामले में की गई कार्रवाई अपने आप में सबसे बड़ी और त्वरित मानी जा रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव गुना बस दुर्घटना के प्रभावितों से भेंट करने गुरुवार को गुना पहुंचे थे। उन्होंने भोपाल लौटने पर कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद अफसरों पर कार्रवाई की गई। सीएम के निर्देश पर ही आरटीओ रवि बरेलिया, नपा गुना के सीएमओ बीडी कतरोलिया को सस्पेंड कर दिया गया। सीएमओ समय पर फायर ब्रिगेड उपलब्ध नहीं करा पाए थे। सीएम ने कहा कि सभी कलेक्टर्स और एसपी बगैर परमिट चल रहे वाहनों को लेकर सतर्कता बरतें और दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाएं। परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाए।