जयपुर : राजस्थान को आज अपना नया मुख्यमंत्री मिलता हुआ नजर आ सकता है। चुनाव के नतीजे आने के 8 दिन बाद अब विधायकों की बैठक कल होती हुई नजर आएगी। बीजेपी ने सभी विधायकों को 12 दिसंबर सुबह साढ़े 10 बजे जयपुर कार्यालय में बुलाया है। बैठक में शामिल होने के लिए हाल ही में नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। राजनाथ सिंह मंगलवार की सुबह जयपुर पहुंचेंगे और इसके बाद लगभग 11 बजे विधायकों की मीटिंग होती हुई नजर आएगी। इसी के साथ अन्य दो ऑब्जर्वर सरोज पांडे और विनोद तावड़े सोमवार रात तक जयपुर पहुंच जाएंगे। मीटिंग में विधायकों से बातचीत की जाएगी और इसके बाद ही सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।