भोपाल। तूफान मिचौंग व अरब सागर पर हवाओं के उपर बने चक्रवात का प्रभाव समाप्त होने के पश्चात बादलों के छंटने और धूप खिलने से मध्यप्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी के साथ रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होने लगा है। इससे प्रदेश में ठंड का असर बढ़ गया है। शनिवार सुबह कोहरा छाया और तेज ठंड भी पड़ी। ज्यादातर शहरों में दिन का पारा 25 डिग्री और रात का तापमान 14 डिग्री के नीचे आ गया है।
इन जगहों पर छाएगा घना कोहरा
मौसाम विभाग ने बताया कि प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली और सीधी जिले में दूसरे स्थानों की तुलना में कहीं-कहीं मध्यम से लेकर घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं। इसके अलावा शहडोल संभाग के जिले के साथ ही रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, रीवा, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, जबलपुर, गुना, अशोकनगर, श्योपुर और शिवपुरी जिले में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा देखें जा सकते है।