नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को राजस्थान तथा मिजोरम विधानसभाओं के चुनाव परिणामों की समीक्षा की और बताया कि पार्टी उम्मीदवार कई सीटों पर बहुत कम अंतर से हारे हैं। कांग्रेस के राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा मिजोरम के प्रभारी भक्त चरण दास ने यह जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पार्टी के अलावा राजस्थान तथा मिजोरम के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा के साथ ही भविष्य की योजनाओंनाव पर विचार-विमर्श किया गया।