चेन्नई। चक्रवाती तूफान मिचौंग (Cyclone Michaung) ने चेन्नई में तबाही मचा दी है। भारी बारिश के कारण यहां कई इलाके बाढ़ में डूब गए हैं, जिसके कारण 17 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। 72 घंटे से ज्यादा हो चुकें हैं लेकिन अभी तक बिजली गुल है, साथ ही इंटरनेट सेवा भी ठप्प पड़ गई है। इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है। वहीं, ओडिशा और पूर्वी तेलंगाना के दक्षिणी जिले अलर्ट पर हैं। अगले 24 घंटों के दौरान यहां 200 एमएम तक बारिश होने के आसार हैं।
मिचौंग ने चेन्नई में मचाई तबाही
चेन्नई पुलिस ने बताया कि शहर में चक्रवात के कारण आई बाढ़ से विभिन्न घटनाओं में 17 लोगों की मौत की सूचना है। डूबने और बिजली का झटका लगने से कम से कम 10 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके लिए चिकित्सा सहायता भी प्रदान की गई। जलभराव वाले इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए नौकाओं और ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया गया।