हापुड़। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ेगी। भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिली चुनावी हार पर कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल थोड़ा कमजोर हुआ है, लेकिन हम मजबूती से चुनाव लड़कर जीतेंगे। पूरी ताकत के साथ पार्टी लोकसभा चुनाव लड़कर जीतेगी।उन्होंने सांसद दानिश अली के बसपा से निष्कासन पर कहा कि वह अच्छे व्यक्ति हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। वह जहां से चाहे चुनाव लड़ सकते हैं। मुद्दों की लड़ाई लड़ने वाले व्यक्ति के साथ पार्टी खड़ी है। हम उनकी मदद के लिए तैयार हैं।बुलंदशहर रोड स्थित एक कार्यकर्ता के एक घर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी, दानिश अली से तब मिलने गए थे, जब लोकसभा में भाजपा के सांसद ने उन्हें बुरा-भला कहा था, लेकिन बसपा के इस काम ने सिद्ध कर दिया है कि बसपा संघर्ष करने वालों के साथ नहीं है। इससे दानिश अली के पूरे समाज को पीड़ा पहुंची है।