भोपाल। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कई राज्यों में प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के खिलाफ मध्य प्रदेश में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, शाजापुर, राजगढ़, देवास, धार, गुना और बुरहानपुर समेत कई जिला मुख्यालयों पर राजपूतों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई है।
भोपाल में चक्काजाम कर सड़क पर जलाए टायर
राजधानी भोपाल के एमपी नगर में शिवाजी चौराहा पर राजपूत समाज के लोग काले कपड़े पहनकर इकट्ठा हुए। नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया। सड़क पर ही धरना दे दिया। दो घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस अफसर करणी सेना के पदाधिकारियों से चर्चा कर उन्हें हटने की समझाइश दी।