भोपाल। हवाओं के रुख बदलते रहने के कारण मध्यप्रदेश में दिन के साथ साथ रात के तापमान में घट-बढ़ का सिलसिला बना हुआ है। बुधवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर व निवाड़ी जिले में मध्यम से घना कोहरा रहा। वहीं, दिल्ली में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट है। दिल्ली के पालम में बुधवार सुबह 7 बजे 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही। इससे दिल्ली एयरपोर्ट पर 110 फ्लाइट ्स लेट हो गई । दो फ्लाइट ्स डायवर्ट की गई ।
भोपाल में तीन फ्लाइट लेट, एक कैंसिल
बुधवार को अलग-अलग शहरों से भोपाल पहुंचने वाली उड़ानें कई घंटे की देरी से पहुंची। इंडिगो की भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट 3 घंटे की देरी से रवाना हुई। प्रयागराज फ्लाइट साढ़े तीन घंटे और बेंगलुरू फ्लाइट सवा घंटे देर भोपाल पहुंची। इंडिगो की उदयपुर-भोपाल फ्लाइट रद्द हो गई। वहीं, उत्तर भारत से आने वाली कई ट्रेनें 10 घंटे तक देरी से भोपाल पहुंची।
इंदौर में दो फ्लाइट कैंसिल, 40 से ज्यादा लेट हुईं
इंदौर में दो उड़ानें निरस्त और 40 से अधिक लेट हुईं । इंडिगो की दिल्ली से इंदौर आकर वापस जाने वाली उड़ान कैंसिल हो गई। कई उड़ानें 1-4 घंटे तक देरी से आई और गई । वहीं कोहरे के कारण उत्तर भारत से ग्वालियर पहुंचने वाली ट्रेनें 5 से 7 घंटे तक लेट रहीं।