नई दिल्ली। ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद साल के आखिर में शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ रिलीज हो गई है। दर्शकों से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। ‘डंकी’ के अभी तक का कलेक्शन को देखने के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जवान-पठान का रिकॉर्ड शायद नहीं तोड़ पाएगी।दो दिन पहले 21 दिसंबर को रिलीज हुई शाह रुख खान की फिल्म को लेकर लोगों के बीच में काफी क्रेज था। अब इसके तीसरे दिन की शुरुआती कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। चलिए जानते हैं फिल्म का तीन दिनों का कलेक्शन।