भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया। भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में डॉ. मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं।

MP में दो डिप्टी सीएम

मध्य प्रदेश में दो उप मुख्यमंत्री होंगे – जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला। जगदीश देवड़ा मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ से विधायक हैं, जो कि देवड़ा एससी वर्ग से आते हैं। जबकि, राजेन्द्र शुक्ला रीवा सीट से विधायक हैं और ये ब्राह्मण वर्ग से आते हैं। जबकि, नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष होंगे। तोमर मुरैना जिले की दिमनी सीट से विधायक हैं।

जिम्मेदारी को लगन से निभाऊंगा : यादव

नए सीएम डॉ. मोहन यादव का माला पहनाकर बीजेपी के आला नेताओं ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “मैं पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता, जो जिम्मेदारी मिली उसे पूरी लगन से निभाऊंगा। प्यार और सहयोग के लिए पार्टी सभी साथियों, प्रदेश के नेता और केंद्रीय लीडरशिप का बहुत-बहुत धन्यवाद।