नई दिल्ली।मास और इजरायल में जारी जंग के बीच शनिवार को अरब सागर में इजरायल से संबद्ध जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया है। रिपोर्ट केमुताबिक, यह हमला गुजरात के वेरावल से 200 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में किया गया है। हमले के बाद जहाज में आग लग  गई लेकिन समय रहते आग को बुझा दिया गया. यह जहाज सऊदी अरब के एक बंदरगाह से भारत के मंगलौर आ रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, आग तो बुझ गई है लेकिन कामकाज पर इसका असर पड़ा है. जहाज पर कैमिकल प्रोडक्ट लदा हुआ था। ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत के पश्चिमी तट के पास अरब सागर में एक इजरायल-संबद्ध व्यापारिक जहाज को एक मानव रहित हवाई जहाज (ड्रोन) ने टक्कर मार दी जिससे जहाज में आग लग गई।