जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर के कारगिल और लद्दाख में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दोपहर लगभग 3 बजकर 48 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप का केंद्र करगिल में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बात की जानकारी दी है। किसी के हताहत होने या क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।