इंदौर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे ‘मजदूरों के हित, मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम’ में इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों की बकाया राशि दी जाएगी। कनकेश्वरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चेक सौंपेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। साथ ही इंदौर में हुकुमचंद मिल के श्रमिकों का 224 करोड़ रुपए का बकाया वितरित करेंगे।