कीव। पिछले 22 महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। वहीं, इजरायल-हमास युद्ध की वजह से खाड़ी क्षेत्र में अशांति का वातावरण बना हुआ है। बात करें रूस-यूक्रेन युद्ध की तो अमेरिका शुरुआत से ही यूक्रेन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि रूस से लड़ने के लिए अमेरिका द्वारा यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक मदद मिलती रहेगी और यूएस वित्तपोषण रोककर उनके देश के साथ विश्वासघात नहीं करेगा। जेलेंस्की ने कीव में एक टेलीविजन प्रेस वार्ता के दौरान कहा,” मुझे यकीन है कि रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका हमें धोखा नहीं देगा। अमेरिका को पता होना चाहिए कि हम इस सहायता का इंतजार कर रहे हैं।”