नई दिल्ली। क्रिकेट में अकसर देखा जाता है कि टीमें जब अपना ओवर समय पर पूरा नहीं करती है तो उन पर पेनल्टी लगाई जाती है। मैच के बाद आईसीसी टीमों पर जुर्माना लगाता है। आईसीसी ने इसे रोकने के लिए अब वनडे और टी20 फॉर्मट के लिए एक नए नियम बनाया है। ये नियम गेंदबाजों का इम्तिहान लेने के लिए बनाया गया है, जिसका ट्रायल 12 दिसंबर से शुरू हो रही वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज से किया जाएगा।