मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट ने मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 347 रनों से बड़े अंतर से हरा दिया। मेजबान टीम ने इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 478 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 131 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में भी इंग्लैंड की टीम मात्र 136 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। भारतीय महिलाओं ने पहली बार अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीता है।

 दीप्ति ने झटके 9 विकेट

टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 87 रन बनाए और 9 विकेट भी झटके। इस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दीप्ति शर्मा ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। दूसरी पारी में भी वह 4 विकेट लेने में कामयाब रहीं और बल्लेबाजी करते हुए 20 रन बनाए।