नई दिल्ली। वनडे विश्व कप के बाद नए कप्तान केएल राहुल और कोच सितांशु कोटक की अगुआई में पहली वनडे सीरीज खेल रही टीम भारत ने तीसरे व निर्णायक वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ये दूसरी बार है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में हराकर वनडे सीरीज जीती है।जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा,”विश्व कप के बाद मैदान पर वापसी करना अच्छा था। संजू का आईपीएल प्रदर्शन बहुत अच्छा था, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऊपरी क्रम में मौके नहीं मिल रहे थे। अच्छा लगा कि उन्होंने आज शतक लगाया।

सैमसन ने लगाया शानदार शतक

भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे संजू सैमसन को जब मौका मिला, उन्होंने खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। संजू सैमसन (108) ने शतक जड़कर दिखा दिया कि चयनकर्ता उन्हें आसानी से नजरअंदाज नहीं कर सकते। आरंभिक बल्लेबाजों रजत पाटीदार और साई सुदर्शन का विकेट जल्दी गंवाने के बाद संजू ने भारतीय पारी को संभाला। इस दायें हाथ के बल्लेबाज ने पहले कप्तान केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की और फिर तिलक वर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी कर टीम को 300 के स्कोर के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।